UP में अकेले चुनाव लड़ेगी शिवसेना!

 14 Jan 2022  567
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
पांच राज्यों (assembly election 2022) में होने वाले चुनाव को लेकर रणदुंदुभि बज चुकी है, सभी पार्टियों की तरफ से भी चुनावी शंख बज चुके हैं. सबसे अधिक चर्चा यूपी चुनाव को लेकर है. कई पार्टियों ने भी अपने -अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है तो वहीं यूपी चुनाव को लेकर शिवसेना (shivsena) भी मैदान में उतर चुकी है. शिवसेना (shivsena) के सांसद संजय राउत (sanjay raut) यूपी दौरे पर हैं. उन्होंने यूपी के 50 से लेकर 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि हमसे लोग मुलाकात कर रहे हैं और चुनाव लड़ने का आग्रह कर यूपी में शिवसेना का अस्तित्त्व देखना चाहते हैं. संजय राउत ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अपना रुख अभी तक साफ नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले राउत ने किसान नेता और किसान आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे राकेश टिकैत (rakesh tikait) से भी मुलाकात की और चुनावी रणनीति पर उनसे चर्चा की.