गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ

 15 Jan 2022  564

संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलग-अलग जगहों से चुनाव लड़ने पर विराम लग गया है। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले और दूसरे चरण के लिए आज प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। सूची के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे जबकि केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की सिराथु सीट से प्रत्याशी होंगे। 83 में से 63 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है जबकि 20 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है। भाजपा ने पहली सूची में 20 फ़ीसदी के टिकट काटे हैं और 21 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया है। आज जारी 105 प्रत्याशियों में शामली से तजेंद्र सिंह निर्वाल, बुढ़ाना से उमेश मलिक,चरथावल से सपना कश्यप ,पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल ,मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, खतौली से विक्रम सैनी ,मीरापुर से प्रशांत गुर्जर ,सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह,सरदना से संगीत सोम,हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, किठोर से सत्यवीर त्यागी, मेरठ से कमलदत शर्मा, मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर ,छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला, बड़ोत से केपी सिंह मलिक, बागपत से योगेश धामा, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर,मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी,साहिबाबाद से सुनील शर्मा को मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने श्रीकांत शर्मा को मथुरा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। वह योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं। मेरठ दक्षिण से सुरेंद्र तोमर व खतौली से विक्रम सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि पहले चरण का चुनाव दस फरवरी को है तो दुसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को होंगे।