मुंबई : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नाना पटोले के खिलाफ किया आंदोलन

 19 Jan 2022  487

संवाददाता/ in24 न्यूज़

महाराष्ट्र कांग्रेस (maharashtra) के अध्यक्ष नाना पटोले (nana patole) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने पूरी तरह से हल्ला बोल दिया है. पटोले द्वारा दिए गए बयान को लेकर देश भर में बीजेपी (bjp) के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. तो वहीं महाराष्ट्र और मुंबई (mumbai) में भी बीजेपी के नेता और कार्यकर्त्ता नाना पटोले के इस बयान को लेकर सड़क पर उतर आये. और उन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के गिरफ्तारी की मांग की. इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना (tejindar singh tiwana) की अगुवाई में कई कार्यकर्ताओं ने मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और नाना पटोले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके गिरफ़्तारी की मांग की। जिसके बाद मरीन ड्राइव पुलिस ने विरोध कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इस मौके पर तिवाना ने कहा कि जिस महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के बारे में बोलने भर से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ अलग अलग शहरों में ढेरों एफआईआर दर्ज कर दी जाती है, वहीं संवैधानिक पद पर विराजमान देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ बेतुका बयान देने वाले पटोले के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही जबकि संविधान सभी एक एक जैसा अधिकार देता है. तो फिर इस मामले में महाविकास आघाड़ी सरकार पक्षपात क्यों कर रही है. तेजिंदर सिंह टिवाणा ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है।