नांदेड़ : शिवसेना कार्यकर्ता की निष्ठा, बालासाहेब ठाकरे को मानता है भगवान, बनवा दिया मंदिर

 24 Jan 2022  356

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

पूरे महाराष्ट्र में शिवसेना (shivsena) प्रमुख बालासाहेब ठाकरे (balasaheb thackeray) की 96वीं जयंती मनाई गई। राज्य के कई हिस्सों में लोगों ने बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा पर माला फूल चढ़ा कर उन्हें याद किया। इसी बीच शिवसेना का एक कार्यकर्ता अचानक चर्चा में आ गया. इस कार्यकर्ता का नाम संजय इटग्यालकर है जो महाराष्ट्र के नांदेड़ (nanded) जिले के अंतर्गत आने वाले इटग्याल गांव में रहता है. संजय इटग्यालकर बालासाहेब ठाकरे को भगवान मानते हैं, उन्होंने अपने गांव बालासाहेब ठाकरे का मंदिर भी बनवाया है. संजय इटग्यालकर का दावा है कि पूरे महाराष्ट्र में बाला साहेब ठाकरे का यह पहला मंदिर हैं. 

खास बात यह है कि संजय इटग्यालकर ने इस मंदिर का निर्माण बिना किसी की सहायता लिए, खुद के पैसों से किया है. संजय बताते हैं कि उनके पास उनके पूर्वजों की दो एकड़ जमीन थी, जिसे बेच कर उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया। अपने आप को बचपन से ही शिवसैनिक मानने वाले संजय इटग्यालकर पेशे से कराटे टीचर हैं, जो मुंबई और पुणे में लोगों को कराटे का प्रशिक्षण देकर अपनी आजीविका चलाते हैं. लेकिन कोरोना काल में उन्हें दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. संजय का कहना है कि उन्होंने इस मंदिर का निर्माण इस इरादे से किया है कि आने वाली पीढ़ियां बालासाहेब को न भूलें और उनसे प्रेरणा लें।