'मोनिका ओ माई डार्लिग' पर कांग्रेस ने जताया ऐतराज
25 Jan 2022
474
संवाददाता/ in24 न्यूज़
30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की पुण्यतिथि पर कांग्रेस (coongress) पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम करने जा रही है। इस कार्यक्रम के बारे में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले (nana patole) ने बताया कि 30 जनवरी की रोज सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक महात्मा गांधी की विचारधारा को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस मौके पर नाना पटोले ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र पर गाँधीजी के विचारों को खत्म करने का आरोप लगाया और कहा कि सेना के जवानों द्वारा बैंड पर 'मोनिका ओ माई डार्लिग' धुन बजाया जा रहा है. केंद्र सरकार गांधी जी के भजन की जगह अब इस तरह के गीत बजा रही है. यही नहीं उन्होंने अमर ज्योति को वार मेमोरियल में तब्दील करने पर जवानों की शहादत का अपमान बताया और इसका भी ठीकरा केंद्र पर फोड़ा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर पंडित जवाहरलाल नेहरू (jawahar lal nehru) के बहुमूल्य योगदान को भुलाने का भी आरोप लगाया। बता दें कि नाना पटोले कांग्रेस दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे, इस मौके पर उनके साथ एनसीपी (NCP) नेता विद्या चव्हाण भी उपस्थित रही।