गोवा चुनाव : विधायक ने बदला पाला तो दर्ज होगी FIR, AAP की अनोखी शर्त

 03 Feb 2022  320
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
चुनाव जीतने के बाद विधायक पाला न बदल लें, इस डर से दिल्ली के CM और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने अपने सभी 40 उम्मीदवारों से एक कानूनी हलफनामे साइन करवाया है. इस हलफनामे के मुताबिक अगर कोई विधायक जीतने के बाद दूसरी पार्टी ज्वाइन करेगा तो उसके खिलाफ जनता केस दर्ज करवा सकेगी। वैसे आप पार्टी की यह कवायद दूसरी पार्टियों के लिए एक नजीर साबित हो सकती है. 
 
 
गोवा (goa election) में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'चुनाव से पहले हमारे उम्मीदवारों ने आज एक हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं और पार्टी के प्रति वफादार रहने और निर्वाचित होने पर ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इस हलफनामे की कॉपी विधायकों के माध्यम से यहां कि जनता तक पहुंचाई जाएगी। इसमें लिखा है कि अगर चुनाव जीतने के बाद अगर हम पार्टी बदलते हैं या काम नहीं करते हैं तो जनता हम पर FIR करवा सकती है।' 
 
 
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "किसी भी पार्टी के टिकट से नेता चुनाव लड़ते हैं और फिर जीतने के बाद पार्टी बदल लेते हैं। ये मतदाताओं के साथ धोखा होता है, इसलिए हम आज इस शपथ पत्र साइन कर रहे हैं।" हालांकि उन्होंने अपने विधायकों पर भरोसा जताते हुए कहा, ''वैसे तो हमारे सभी उम्मीदवार ईमानदार हैं, लेकिन मतदाताओं को यह विश्वास दिलाने के लिए इस हलफनामे की जरूरत है।"
 
 
केजरीवाल ने आगे कहा, हमारे उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्र के हर घर में हस्ताक्षरित हलफनामे की फोटोकॉपी भेजेंगे। ऐसा करके, हम मतदाताओं को हलफनामे की शर्तों का उल्लंघन करने पर अपने उम्मीदवारों के खिलाफ विश्वासघात का मामला दर्ज करने का अधिकार दे रहे हैं।

गोवा में 14 फरवरी को होना है चुनाव

बता दें कि गोवा में एक ही चरण में यानी 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में गोवा की 40 सीटों में से भाजपा ने 13 सीटें जीती थीं और कांग्रेस (congress) ने 17, पर सरकार बनाने के मामले में भाजपा ने बाजी मार ली थी। भाजपा (bjp) ने MAG और अन्य पार्टियों के सहारे सरकार बना ली थी। पिछली बार आम आदमी पार्टी को कोई भी सीट नहीं मिली थी, हालांकि इस बार पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी है।