गुजरात के चिड़िया घर में पेंग्विन, किशोरी पेडणेकर ने साधा बीजेपी पर निशाना

 03 Feb 2022  463
संवाददाता/ in24 न्यूज़
ऐसा लगता है कि मुंबई (mumbai) में भारतीय जनता पार्टी (bjp) और शिवसेना (shivsena) के बीच शह और मात का खेल चल रहा हो, जिसको लेकर सियासत भी अपनी चरम पर जा पहुंची है. ताजा मामला है दक्षिण मुंबई के अंतर्गत आने वाले वीर जीजामाता प्राणी संग्रहालय का, जिसे रानी बाग (ranibagh) के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल रानीबाग में पेंग्विन (penguin) बड़ी संख्या में लाए गए हैं, जिसकी देखभाल का जिम्मा मुंबई महानगरपालिका (BMC) पर है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने पेंग्विन की देखभाल पर खर्च किए जा रहे पैसों को लेकर कई बार बीएमसी सहित आदित्य ठाकरे (Aaditya thackeray) पर गंभीर आरोप लगा चुकी है। बीजेपी ने बीएमसी की सत्ता के शीर्ष पर बैठी शिवसेना पर मुंबईकरों का पैसा बर्बाद करने का आरोप लगाया है, लेकिन शिवसेना से सवाल कर रही भारतीय जनता पार्टी के लिए अब गुजरात की पेंग्विन मुसीबत बन गई है. दरअसल गुजरात में लाई गई पेंग्विन को लेकर अब मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधा है.
 
अब तक मुंबई बीजेपी के नेता बेहद खर्चीली पेंग्विन को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे और शिवसेना को निशाने पर लिया करते थे, लेकिन अब भाजपा शासित गुजरात सरकार ने भी पेंग्विन मंगवाई है, जिसको लेकर किशोरी पेडणेकर को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया. मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि अब गुजरात में भी पेंग्विन आ चुकी है तो क्या हम आशीष शेलार और अतुल भातखलकर जैसे विधायकों को गुजरात पेंग्विन कह कर बुलाए? मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा, 'खुद के खर्चे पर वो गुजरात के साइंस सिटी गयी थी, और वहां से उन्होंने पूरी जानकारी हासिल की. उन्होंने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में 264 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई साइंस सिटी में अलग से पेंग्विन कक्ष बनाया गया है, जहां 6 पेंग्विन लाने की बात कही जा रही है जबकि प्रत्यक्ष रूप से वहां सिर्फ 5 ही है. किशोरी पेडणेकर ने कहा कि बीजेपी के नेता मुंबई में पेंग्विन के बहाने आदित्य ठाकरे को युवराज और पेंग्विन कह कर संबोधित करते हैं, अब गुजरात में भी पेंग्विन आ गई है तो क्या हम बीजेपी नेताओं को भी गुजरात पेंग्विन कहकर पुकारे?