मुंबई : Pegasus spyware को लेकर भिड़े bjp और कांग्रेस के कार्यकर्त्ता
03 Feb 2022
411
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) के दादर (dadar) इलाके में स्पाईवेयर 'पेगासस' (Pegasus spyware) मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (bjp) और कांग्रेस (congress) के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. दादर में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जमकर दूसरे के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी के दादर पूर्व में स्थित स्मृति भवन के बाहर आंदोलन करने वाले हैं, ऐसी जानकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिली जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और दादर रेलवे स्टेशन के पास उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इसी दौरान मौके पर तैनात बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन आक्रामक दिखाई दे रहे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की एक न सुनी। जिसके बाद आखिरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया कांग्रेस की तरफ से विधायक जीशान सिद्दीकी, तो बीजेपी की तरफ से प्रसाद लाड ने आंदोलन का नेतृत्व किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी को भी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने कुछ घंटे के लिए हिरासत में लिया। यह पूरा का पूरा मामला पेगासस सॉफ्टवेयर को लेकर हुआ.
आपको बता दें कि पेगासस एक इजराइली सॉफ्टवेयर है जिसे स्पाइवेयर भी कहा जाता है. साल 2017 में भारत ने इजरायल के साथ करीब दो अरब डॉलर का करार इस गुप्तचर उपकरण और अत्याधुनिक हथियारों को लेकर किया था. अमेरिका के एक दैनिक अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स में पेगासस मामले को लेकर एक खबर छपी थी, जिसके बाद भारत में पेगासस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद पैदा हो गया. अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक भारत समेत कई देशों में पत्रकार, मानवाधिकार रक्षक, राजनेता और कई उद्योगपतियों की कार्यशैली पर और उनकी गतिविधियों पर सरकार की तरफ से नजर रखा जा रहा था, जिसमें तकरीबन 300 भारतीय लोगों का समावेश है. इस गोपनीय खबर के प्रकाशित होते ही भारत में पेगासस को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बड़ा विवाद देखने को मिला मुंबई के दादर में हुई यह घटना पेगासस मामले का एक हिस्सा माना जा रहा है.