बीएमसी चुनाव से पहले चारकोप में No Road No Vote

 04 Feb 2022  467

संवाददाता/ in24 न्यूज़

मुंबई महानगरपालिका के चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अब तक नहीं हुआ लेकिन चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जोर शोर से जुट गए हैं. बात करें मुंबई के कांदिवली पश्चिम के अंतर्गत आने वाले चारकोप इलाके की, तो यहां पर बीएमसी चुनाव से पहले जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये को लेकर स्थानीय रहवासियों में रोष दिखाई दे रहा है. कांदिवली चारकोप गांव में स्थित हाइलैंड कॉम्प्लेक्स के लोगों ने बीएमसी चुनाव से ठीक पहले नो रोड नो वोट का बैनर लगाकर वोटिंग का विरोध किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तक़रीबन 25 साल पहले यह सोसायटी बनी थी, तभी यहां रोड भी बना गया था, लेकिन पिछले दो सालों से यह सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है, सड़कों पर बड़े बड़े खड्डे होने से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होते रहती है. वहीं इस रोड के निर्माण के लिए जब स्थानीय लोग बीएमसी कार्यालय गए तो उन्हें अधिकारियों ने कहा कि यह प्राइवेट रोड है जिसे बीएमसी नहीं बना सकती। जिसके बाद आम रहवासियों ने स्थानीय सांसद, विधायक और नगरसेवक से भी रोड बनाने के लिए मुलाकात कर उन्हें आवेदन दिया, तो वहां भी उनसे यही कहा गया कि यह प्राइवेट रोड है, इसके लिए हमारा फंड पास नहीं हो सकता। वहीं इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों का कहना है कि नेता यहां वोट मांगने आते है, लेकिन यहां की बदहाल सड़क के मरम्मतकरण में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते। अब लोगों का कहना है कि जब यहां के नेता इस सड़क रोड को नहीं बना सकते है तो हम उन्हें अपना वोट क्यों दें. स्थानीय लोगों ने अपने परिसरों में जगह जगह नो रोड नो वोट लिखकर बैनर लगाया है जो इस समय कांदिवली चारकोप इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।