संवाददाता/ in24 न्यूज़
यूपी (UP) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly election 2022) को लेकर सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. साथ ही सभी पार्टियां अब जोर शोर से प्रचार में जुट गयी हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने यूपी में उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। रविवार की देर शाम जारी इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जिसमें स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है।
इसके अलावा भाजपा ने इस लिस्ट में सात महिलाओं को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया है। भाजपा ने शिवपुर से अनिल राजभर, बलिया से दयाशंकर सिंह, अमेठी से संजय सिंह, इसौली से ओमप्रकाश पाण्डेय बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, लम्भुआ से सीताराम वर्मा, रानीगंज से धीरज ओझा, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य का टिकट फाइनल किया है।
इसके पहले लम्भुआ विधानसभा सीट से देवमणि दुबे को टिकट मिला था, लेकिन इस बार उनका टिकट कट गया. उनका टिकट करने से स्थानीय लोगों में नाराजगी का माहौल है. उनकी जगह अब सीताराम वर्मा को मौका दिया गया है. बता दें कि 403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए भाजपा अब तक 355 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।