BJP ने दिया SP को झटका, दिग्गज SP नेता ने थामा BJP का दामन

 07 Feb 2022  380
संवाददाता/ in24 न्यूज़
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP election 2022) के लिए अब कुछ ही दिन और शेष हैं, ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. लेकिन इसी बीच पार्टियों द्वारा 'खेला' भी किया जा रहा है. इस बीच बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (samajwadi party) को बड़ा झटका दिया है. सपा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, बारा से पूर्व विधायक सपा नेता रामसेवक, सेवानिवृत्त जज जय मंगल शर्मा, सेवा निवृत्त आईएएस अरुण दुबे, चांद मोहम्मद चंदू बीजेपी में शामिल हो गए हैं. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने इन नेताओं को पार्टी ज्वाइन कराई। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के चुनाव के लिए अब सिर्फ 3 दिन का समय बाकी रह गया है. ऐसे में सपा नेताओं का बीजेपी में शामिल होने पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
बता दें कि चुनाव शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन का समय बाकी रह गया है. यूपी में 10 फरवरी से पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. यूपी में पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.