स्वर कोकिला लता दीदी को LM स्टूडियो में दी गयी श्रद्धांजलि

 07 Feb 2022  344
संवाददाता/ in24 न्यूज़
सुरों की देवी स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार यानी 6 फरवरी के दिन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. जिसकी खबर फैलते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. लता मंगेशकर के निधन की खबर से देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी रहने वाले उनके करोड़ों फैंस गमगीन हैं. लोग उन्हें अपने तरीके से याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस कड़ी में अंधेरी पश्चिम के चार बंगला इलाके में स्थित एलएम स्टूडियो यानी लता मंगेशकर स्टूडियो में भी लता जी को श्रद्धाजंलि दी गयी. इस मौके पर एलएम स्टूडियो में काम करने वाले कर्मचारी और लता के फैंस मौजूद रहे. इस स्टूडियो में लता दीदी ने अपने कई गाने भी रिकॉर्ड किये हैं. साथ ही इस स्टूडियो में लता के साथ कई बड़े बड़े गीतकार और संगीतकार भी आ चुके हैं, यहां लगी कई तस्वीरें इस बात की गवाही देती हैं.
 
 
लता दीदी को श्रद्धांजलि देने आये गावी स्टूडियो के मालिक हरचरण सिंह ने बताया कि, वैसे तो वे लता को बचपन से ही जानते हैं लेकिन जब से लता ने एलएम स्टूडियो की शुरुआत की, तब से वे उन्हें अच्छी तरह से जानने लगे, क्योंकि जिस घर में स्टूडियो बना है उसके मालिक चरणजीत सिंह ही हैं. हरचरण सिंह बताते हैं कि इसी सिलसिले में लता से मिलना होता था, लेकिन पिछले 10 सालों से अपनी ख़राब तबियत के चलते लता दीदी ने यहां आना कम कर दिया और बाद में एकदम से ही छोड़ दिया। हरचरण ने बताया कि लता के निधन के बाद यहां पर स्थित सभी स्टूडियो की रिकॉर्डिंग आज बंद कर दी गयी.