असदुद्दीन ओवैसी पर हमला, विरोध में विधायक ने निकाला मौन मार्च

 07 Feb 2022  338
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र के धुले जिले के AIMIM विधायक फारुख शाह (farukh shah) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि MIM के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (asddudin owaisi) को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जाए. MIM के विधायक फारुख शाह ने कट्टरपंथी ताकतों से असदुद्दीन ओवैसी की जान को खतरा बताया है. ओवैसी को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर आज महाराष्ट्र के धुलिया शहर में विरोध मार्च निकाला गया.
 
 
दरअसल 3 फरवरी को MIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने वाहन पर बैठकर उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल्ली की ओर जा रहे थे, कि अचानक पदकर नाका के पास उनकी कार पर फायरिंग कर दी गई. गौर करने वाली बात यह है कि टोल नाका के पास सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, इसके बावजूद अज्ञात हमलावर ने बेखौफ होकर MIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर अंधाधुंध फायरिंग की, हालांकि शुक्र इस बात का रहा कि इस फायरिंग की वारदात में असदुद्दीन ओवैसी बाल-बाल बच गए, लेकिन अब उनकी जान को खतरा होने की आशंका जताते हुए उनके पार्टी के तमाम नेता न सिर्फ उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं बल्कि केंद्र सरकार से असदुद्दीन ओवैसी को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग कर रहे हैं. MIM के विधायक फारुख शाह ने असदुद्दीन ओवैसी पर हुए इस हमले के पीछे उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के डीजी से उन्होंने मांग की है कि संदिग्ध हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने सांसद ओवैसी के समर्थन में तख्तियां लेकर शांति मार्च मैं हिस्सा लिया।