Samajwadi Party Manifesto: अखिलेश ने जारी किया 'वचन पत्र', देखें क्या किया है वादा

 08 Feb 2022  418

संवाददाता/ in24 न्यूज़

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (uttar pradesh election 2022) के लिए मंगलवार को जहां बीजेपी (bjp) ने अपना संकल्प पत्र जारी किया तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपने वचन पत्र का ऐलान किया.अपने वचन पत्र में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने मुख्य रूप से किसान, महिला और युवाओं पर फोकस किया है. वचन पत्र जारी करते समय पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (akhilesh yadav) के साथ अन्य नेता भी उपस्थित रहे. समाजवादी पार्टी के 'वचन पत्र' में सभी फसलों के लिए एमएसपी लागू करने, गन्‍ना किसानों को 15 दिन के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, किसानों के लिए ब्‍याज मुक्‍त लोन की व्यवस्था करने सहित अन्य लोकलुभावन वादे किए गए हैं. इसके अलावा सपा ने इस 'वचन पत्र' में किसानों, महिलाओं, स्‍टूडेंट और आम लोगों के लिए कई घोषणाएं की है.
 

समाजवादी पार्टी के 'वचन पत्र' की खास बातें

  • 2025 तक सभी किसानों को क़र्ज़ मुक्त किया जाएगा
  • किसानों के लिए -सभी फ़सलों के लिए MSP के अंदर लाया जाएगा
  • सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ़्त बिजली
  • किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को 25 लाख रुपये
  • महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण
  • लड़कियों के लिए केजी से लेकर PG तक मुफ़्त शिक्षा
  • महिला सुरक्षा के लिए 1090 को फिर से लाया जाएगा
  • महिलाएं ईमेल और व्हाट्सएप पर FIR दर्ज करा सकेंगी
  • महिलाओं को हर साल दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे
  • गरीबो को प्रतिवर्ष 18000 रुपये पेंशन दी जाएगी
  • 10 रूपये में 'समाजवादी थाली' हर ज़िले में होगी शुरू
  • समाजवादी पेंशन फिर से शुरू की जाएगी
  • ऑटो रिक्शा चालकों को हर माह दो लीटर मुफ्त पेट्रोल
  • सभी गरीबों को हर माह दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे
  • हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली
  • उद्योग जगत के लिए-कारीगर बाज़ार की स्थापना की जाएगी
  • उद्योगों के लिए सिंगल रूफ क्‍लीयरेंस सिस्‍टम लाया जाएगा
  • 2027 तक दो करोड़ रोज़गार का सृजन किया जाएगा
  • यूपी में 24 घंटे बिजली दी जाएगी
  • सभी गांव और शहरों में Free Wi-fi zones बनाए जाएंगे