UP Election 2022: कतार लगनी हुई शुरू, ठंड और कोहरे की वजह से भीड़ है कम

 10 Feb 2022  404

संवाददाता/ in24 न्यूज़


पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP election 2022) का आगाज आज से हो गया है. आज से उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत हो गयी, जो 7 मार्च तक चलेगा, जिसके रिजल्ट 10 मार्च को सामने आएंगे। आज यूपी के 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम 6 बजे तक चलेगा. आज पश्चिमी यूपी के जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें प्रमुख रूप से शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है. यानी इन इलाकों को अखिलेश यादव के सहयोगी जयंत चौधरी, किसान नेता राकेश टिकैत का गढ़ माना जाता है.

सूत्रों की मानें तो पहले चरण के मतदान की रफ्तार काफी धीमी है और 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर सुबह 10 बजे तक सिर्फ 8 प्रतिशत ही वोट डाले गए हैं. इसका कारण ठंड को बताया जा रहा है. अधिकारियों को आशा है कि जैसे जैसे धुप खिलेगी लोग वोट डालने के लिए घरों से बाहर जरूर निकलेंगे।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ANI से बात करते हुए कहा कि, 'यह चुनाव बहन-बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव है. हमारी सरकार ने काम किया है और करके दिखाया है. हम इस बार 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे.'


पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वोटर्स से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'


वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi aditynath) ने ट्वीट कर कहा, 'आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराध मुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...'