चुनाव से पहले मोदी ने अखिलेश को घेरा, परिवारवाद, समाजवाद, गधे सहित कई मुद्दों पर कसा तंज

 10 Feb 2022  428
संवाददाता/ in24न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने कल न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. लेकिन उन्होंने खास तौर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) पर निशाना साधा। उन्होंने अपने इंटरव्यू गधे का जिक्र किया साथ ही परिवारवाद का जिक्र करके कांग्रेस और अखिलेश को भी घेरा।
 

पीएम मोदी ने अखिलेश यादव की पार्टी को नकली समाजवादी कहर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, किसी ने मुझे एक बार पत्र भेजा था कि एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि उ.प्र. में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे। किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।

पीएम मोदी ने कहा, मैं समाज के लिए हूं परन्तु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है। लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या? पत्र भेजने वाले ने पूछा था, क्या यह वंशवादी राजनीति है लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने बताया, परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे। ये जब होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है। सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी है। पीएम मोदी ने आगे कहा, कुछ नेता निजी स्वार्थ के लिए विविधता को एक दूसरे से साथ विरोध के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले 50 साल उन्होंने यही किया है, हर बात पर देश को बांटों और राज करो। पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान अखिलेश और जयंत की जोड़ी पर जिक्र किया। उन्होंने कहा, ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है। इतना अहंकार था कि उन्हें 'गुजरात के दो गधे' ये शब्द प्रयोग किया था और उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें हिसाब दिखा दिया।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, जब हम सत्ता में होते हैं, तब बड़ी ऊर्जा के साथ और बड़े पैमाने पर हम 'सबका साथ, सबका विकास' मंत्र के साथ काम करते हैं। चुनावी लड़ाई तेज होने के साथ, पीएम मोदी ने इस बात से इनकार किया कि कोई सत्ता विरोधी लहर थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भाजपा को जहां भी स्थिरता के साथ काम करने का मौका दिया गया है, वहां आपको सत्ता विरोधी नहीं बल्कि सत्ता समर्थक माहौल मिलेगा। बीजेपी हमेशा प्रो-इनकंबेंसी के साथ चुनाव में उतरती है।

मोदी ने कहा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत-चीन सीमा पर तनाव और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को स्पष्ट नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल पर निशाना साधते हुए उन्हें ऐसा व्यक्ति बताया जो सदन में बैठकर नहीं सुनते। यहां तक कि उन्होंने विपक्ष पर अपनी वंशवादी राजनीति का ताना भी दोहराया। जब वंशवाद की राजनीति होती है तो परिवार सर्वोपरि होता है, परिवार बचाओ पार्टी बचाओ या नहीं, देश बचाओ या नहीं, जब ऐसा होता है, तो पहला हताहत क्या होता है? बेटा जो भी हो, वह पार्टी प्रमुख होगा.