हिजाब विवाद: मुस्लिम महिलाओं को लेकर पीएम मोदी ने दिया बयान
10 Feb 2022
383
संवाददाता/ in24 न्यूज़
कर्नाटक (karnataka) से निकल कर हिजाब विवाद (hijab controversy) अब राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. हिजाब के समर्थन में या इसके विरोध में देश के कई राज्यों में रैलियां आयोजित की जा रही हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) की तरफ से मुस्लिम महिलाओं को लेकर एक बयान सामने आया है.
पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर कहा कि, मुस्लिम महिलाएं बीजेपी की समर्थन करने लगी हैं, इसलिए वोट के ठेकेदार उन्हें बरगला रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, बीजेपी सरकार ने उन्हें तीन तलाक से मुक्ति दिलाई इसलिए वह बीजेपी को वोट दे रही हैं।और बीजेपी सरकार भी उनके साथ मजबूती से खड़ी है।
बता दें कि यूपी चुनाव के मद्देनजर मोदी पहली बार फिजिकल रैली के लिए सहारनपुर पहुंचे। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुस्लिम बहन बेटियां, हमारी साफ नियत को भली भांति जानती हैं। हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है। हमने जो तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है उसने मुस्लिम बहनों को सुरक्षा का विश्वास दिया है। लेकिन साथियों जब मुस्लिम बहन बेटियों का समर्थन खुलेआम बीजेपी को मिलने लगा, जब भाजपा सरकार की तारीफ करने लगीं, सदियों के बाद इतना बड़ा सम्मान मिलने का गुणगान करने लगी तो वोट के ठेकेदारों की नींद खराब हो गई।''
बकौल मोदी, वोट के ठेकेदारों को लगा कि हमारी ही बेटी मोदी-मोदी करने लगी है तो उनके पेट में दर्द होने लगा। मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान देखकर इन्हें लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा। अगर ये मोदी की तरफ चली जाएंगी तो घर में ही उनका राज आ जाएगा तो इसिलए मुस्लिम बहन बेटियों का हक रोकने के लिए नए नए तरीके खोजे जा रहे हैं।