मशहूर WWE रेसलर 'द ग्रेट खली' बीजेपी में हुए शामिल

 10 Feb 2022  363
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
देश के मशहूर WWE रेसलर 'द ग्रेट खली' (the great khali) बीजेपी में शामिल हो गए। गुरुवार को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
 
पंजाब (punjab) के रहने वाले खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा (dilip singh rana) है। बीजेपी (bjp) में शामिल होने के बाद खली ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी में शामिल होकर खुश हूं। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने देश के लिए जो काम किया है वह उन्हें सही पीएम बनाता है। इसलिए मैंने सोचा कि देश के विकास के लिए उनका हाथ मजबूत करें। मैं बीजेपी की राष्ट्रीय नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं। खली ने आगे कहा कि, पार्टी उन्हें जो भी भूमिका देगी, उसी के मुताबिक वह काम करेंगे।
 
 
 
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'पीएम मोदी की विचारधारा से देश आगे बढ़ रहा है। मुझे पार्टी जो भी दायित्व देगी मैं उसे पूरा करूंगा। मुझे जहां भी जाने को कहा जाएगा, मैं वहां जाऊंगा और प्रचार करूंगा। बीजेपी अब मेरा परिवार बन चुकी है और मैं जितना संभव हो सकेगा पार्टी का समर्थन करूंगा।'

बता दें कि इसके 3 महीना पहले यह चर्चा आम थी कि खली AAP ज्वाइन करने वाले हैं. क्योंकि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (delhi cm arvind kejriwal) से खली ने मुलाकात की थी। साथ ही दोनों के एक साथ होने की तस्वीर भी वायरल हुई थी.
 
 
जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में ये अटकलें जोर पकड़ने लगी थी कि खली जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होकर सियासी पारी शुरू कर सकते हैं। लेकिन तमाम अटकलों को धता बताते हुए खली ने बीजेपी के साथ सियासी पारी शुरू कर दी.