लखीमपुर खीरी कांड : आशीष मिश्रा को मिली जमानत
10 Feb 2022
411
संवाददाता/ in24 न्यूज़
लखमीरपुर हिंसा (lakhimpur khiri case) कांड के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (ajay mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Aashish mishra) को जमानत मिल गई है। लखनऊ हाई कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत मंजूर की। यूपी चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के दौरान आशीष को मिली जमानत पर अब सूबे में सियासत भी तेज हो गई है। किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait) ने कहा कि वह इस बात को यूपी में बीजेपी के खिलाफ प्रचारित करेंगे। उन्होंने गंभीर मामले में जल्दी जमानत मिलने की बात कहकर कहा कि कोई आम आदमी होता तो क्या इतनी जल्दी बेल मिलती?
टिकैत ने कहा कि किसानों के पास इतने बड़े बड़े वकील नहीं हैं, ये लोग बड़े आदमी हैं, इनके साथ सरकार और वकील की पूरी फौज है। तो जमानत मिल गई, कोर्ट तो तथ्य के आधार पर चलती है, उस तरह की दलील दी होगी उन्होंने। किसानों की कौन पैरवी करे? इनके साथ तो शायद 32 वकील थे। ये तो खड़े कर सकते हैं उस तरह के लोग। अब देखेंगे कि इसमें क्या रहा। वहां जो लोग वहां गए होंगे उनसे जानकारी रहेंगे। यह केस हमेशा हमारा रहेगा। यह संयुक्त मोर्चा और देश का रहेगा, जिस तरह हत्या की गई। किसान लड़ाई लड़ रहा है।''
तो वहीं इस मामले में प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने भी बीजेपी को घेरने की कोशिश की. बिलासपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि, किसानों को कुचलने वाले को जमानत मिल गई है, अब वह सड़क पर खुले में घूमते हुए दिखाई देगा।