संवाददाता/ in24 न्यूज़
भारत रत्न और स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर के सम्मान में महाराष्ट्र की उध्दव सरकार ने बड़ा फैसला किया है. लता मंगेशकर के निधन के बाद राज्य सरकार ने तय किया है कि कलीना में मुंबई यूनिवर्सिटी के सामने लता मंगेशकर का स्मारक बनाया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति बिखेरेगा। साथ ही यहां एक म्यूजिक अकादमी की स्थापना भी की जाएगी, जिसमें लता जी के पूरे जीवन काल को एक्जीबिशन के माध्यम से लोगों के सामने लाया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि अलावा लता जी के सम्मान में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डाक टिकट जारी करने का फैसला भी लिया जा चुका है.
लता जी के स्मारक के बारे में एनसीपी के नेता और प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि इस स्मारक में संगीत एकेडमी होगी. उन्होंने कहा, इस बात का फैसला कैबिनेट में लिया गया, जिसके तहत कलीना कैंपस के पास लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से लता जी का अंतरराष्ट्रीय स्तर स्मारक बनेगा। साथ ही यहां म्यूजिक अकादमी बनेगा।
बता दें कि इसके पहले लता जी के स्मारक के लिए बीजेपी नेताओं सहित तमाम प्रशंसकों की तरफ से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिठ्ठी लिखी गयी थी, जिसमें मांग की गयी थी कि लता जी का जहां अंतिम संस्कार किया गया वहीं उनका स्मारक भी बनाया जाए. लता जी का अंतिम संस्कार शिवजी पार्क में किया गया था. शिवाजी पार्क में लता जी का स्मारक बनने को लेकर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई थी. जिसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने कलीना स्थित मुंबई यूनिवर्सिटी के सामने लता जी का स्मारक बनाने का फैसला किया है.