प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) के बयान से नाराज होकर कांग्रेस (congress) के नेताओं ने महाराष्ट्र (maharashtra) भर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए उन पर महाराष्ट्र और उत्तर भारतीयों के अपमान करने का आरोप लगाया। इसी कड़ी में दक्षिण मुंबई में स्थित मंत्रालय के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने भी कांग्रेस के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (nana patole) , मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप, राज्य कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान (nasim khan), सहित तमाम महिला और पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इस मौके पर भाई जगताप (bhai jagtap) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने बयान से महाराष्ट्र का अपमान किया है, जिसके खिलाफ हम गांधी के पुतले के सामने गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहे हैं. इस बारे में पीएम को माफ़ी मांगनी चाहिये, अगर उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी तो यह विरोध जारी रहेगा। वहीं कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लोगों की मदद की थी. लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर महाराष्ट्र सरकार और कांग्रेस पार्टी पर बयान दिया है वह अति निंदनीय है. आने वाली सभी चुनावों में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अभिभाषण के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में रहने वाले यूपी और बिहार के लोगों को लॉकडाउन (lockdown) में वापस उनके गांव लौटने के लिए प्रेरित किया जिसकी वजह से यूपी, उत्तराखंड, पंजाब जैसे राज्यों में तेजी से कोरोना फैला। मोदी के इस अभिभाषण के बाद कांग्रेस के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.