कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी के कमल से जुड़े गौरव बल्लभ
04 Apr 2024
455
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कल तक कांग्रेस की करने वाले निष्ठावान कांग्रेसियों का रिश्ता अब कांग्रेस से टूटता जा रहा है। अब इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेता विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने के बाद गौरव बल्लभ ने कहा कि मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं जो मैं कांग्रेस पार्टी को समय समय पर अवगत कराया वो अपने इस्तीफे में लिखा दिया था। बता दें कि गौरव बल्लभ ने आज ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर अपनी सारी बात बताई थी। खड़के को लिखे पत्र में गौरव बल्लभ ने कहा कि वह इस विचार से कांग्रेस में आए थे कि यह पार्टी पुरानी है और बौद्धिक लोगों के विचारों की इसमें कद्र होगी लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उन्हें महसूस हुआ है कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नये विचार वाले युवाओं के साथ सामंजस्य नहीं कर पा रहा है और पार्टी का जमीनी स्तर से लोगों से जुड़ाव खत्म हो चुका है जिसके कारण पार्टी लोगों से जुड़ नहीं पा रही है और सत्ता तो दूर, विपक्ष की भूमिका निभाने में भी समर्थ नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जिस ढर्रे पर कांग्रेस चल रही है उससे युवाओं में नकारात्मकता पैदा हो गई है और देश का युवा पार्टी की इस विचारधारा से निराश नजर आ रहा है। बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बावजूद संजय निरुपम के खिलाफ कांग्रेस ने उनके निष्कासन की कार्रवाई की है।