चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी को नोटिस भेजा

 05 Apr 2024  478

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को नोटिस भेज दिया है। आयोग ने यह नोटिस बीजेपी की शिकायत के बाद भेजा है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने आतिशी को छह अप्रैल की शाम पांच बजे तक जवाब देने के लिए कहा है। चुनाव आयोग ने कहा है कि नोटिस के प्रत्येक पैरा का लिखित में जवाब दिया जाए। दरअसल, तीन दिन पहले आतिशी सिंह ने बीजेपी जॉइन करने का ऑफर मिलने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर भी मिला और धमकी भी। उन्होंने दावा किया कि अगले दो महीने में आम आदमी पार्टी के चार नेताओं की गिरफ्तारी होने वाली है। आतिशी के मुताबिक, उनके बाद सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार किया जाएगा। फिर दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा भी गिरफ्तार होंगे। बता दें कि जेल से जमानत पाकर बाहर आए संजय सिंह ने फिर से मोदी सरकार की आलोचना शुरू कर दी है, जबकि अदालत ने उन्हें बयानबाजी करने से मना किया था। बहरहाल, अब आतिशी को चुनाव आयोग को अपना जवाब देना होगा।