अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'आप' नेताओं का सामूहिक उपवास

 07 Apr 2024  408

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई 

   दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 'आप' के नेता आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिन का सामूहिक उपवास कर रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गहरी साजिश के तहत गिरफ्तार किया है। यदि एक होम गार्ड और सिविल डिफेंस वालंटियर को पढ़ने के लिए दे दिया जाए तो वो भी तीन घंटे में बता देंगे कि फर्जी मुकदमा है। मैं गहरी साजिश इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सीबीआई और ईडी ने इस मामले में कुल 456 गवाह बनाए हैं और 50 हजार पन्नों की चार्जशीट में चार बार अरविंद केजरीवाल का नाम लिया गया है। संजय सिंह ने कहा कि 10वीं क्लास का बच्चा पता लगा सकता है कि कैसे यह मुकदमा फर्जी  है। मगुंटा रेड्डी और राघव मगुंटा रेड्डी ने 10 बयान दिए, जिसमें अंतिम दो बयान ईडी के दबाव में दोनों ने बदल दिए। ईडी ने शुरूआत के आठ बयानों को छिपाकर रखा लेकिन बाद के दो बयानों को आधार बनाकर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। जब हमारे वकीलों ने कोर्ट में कहा कि हमारे बयान दिखाएं जाए। जिसके बाद कोर्ट के आदेश के चलते हमारे वकीलों ने बयान देखे, तो सारा खुलासा हुआ। संजय सिंह ने आगे कहा कि शरत रेड्डी को ईडी ने मुख्य घोटालेबाज कहा। 12 बयान उससे लिए गए। शुरूआत के 10 बयानों में उसने अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिया लेकिन बाद के दो बयान बदले तो उसे कमर दर्द के चलते जमानत दे दी गई। मनीष सिसोदिया की पत्नी बीते 20 वर्षों से एक बीमारी से पीड़ित हैं लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिलती लेकिन शरत रेड्डी को कमर दर्द में जमानत मिल जाती है। 10 नवंबर को शरत रेड्डी गिरफ्तार हुआ और फिर भाजपा को 55 करोड़ की रिश्वत दी। एजेंसियां कह रही हैं कि शराब घोटाला हुआ है। अब शराब घोटाला खुल गया है। आखिरकार किस पार्टी ने घोटाला किया है वो इलेक्टोरल बांड के माध्यम से सामने आ गया। दिल्ली के उपराज्यपाल को आज ही चिट्ठी लिखकर जांच एजेंसियों के अधिकारियों की जांच करानी चाहिए।

    मैं अपने मंत्री और नेताओं से अनुरोध करुंगा कि हम सभी लोगों को राष्ट्रपति से मिलकर इस मनी ट्रेल की जांच की मांग मिलकर करनी चाहिए।संजय सिंह ने कहा, भाजपा के लोग इस्तीफा मांगते हैं लेकिन हम कहना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। क्योंकि अब सामने आ गया है कि किस तरह से गवाहों को दबाव में लेकर झूठे बयान लिए गए। भाजपा के लोग इस्तीफा मांगते हैं लेकिन हम कहना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। अरविंद केजरीवाल का पूरा जीवन दिल्ली और देश वालों को समर्पित है। ऐसे व्यक्ति को आप पकड़कर जेल में डाल दिए हो। भाजपा के 400 पार के आंकड़ों के चक्कर में मत पड़ो, इसमें कोई हकीकत नहीं है। दिल्ली में नारा दिया था 45 पार, आई कितनी। महज आठ सीट आई। बंगाल में 200 पार का नारा दिया था लेकिन आई कितनी। अगर 400 पार सीट का किसी नेता को विश्वास है तो वो नेता क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री को कभी गिरफ्तार करेगा। क्या कांग्रेस का खाता सील किया जाएगा। क्या झारखंड के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि लोग घबराए हुए हैं। पहले ये विपक्ष के नेताओं के भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाएंगे और फिर उन्हें बीजेपी में शामिल करेंगे इतिहास गवाह है, दुनिया में जिन-जिन नेताओं को साजिश के तहत जेल में भेजा गया, उन्होंने राजनीति में शिखर तक पहुंचे है। पीएमएलए कानून में कुछ बाध्यता हैं जिसकी वजह से जमानत मिलने में देरी हो रही है। कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को एक सोची समझी साजिश करार देते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.