बसपा सांसद मलूक नागर ने दिया पार्टी से इस्तीफा

 11 Apr 2024  296

संवाददाता/in24 न्यूज़.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने इस बार बिजनौर सीट से नागर का टिकट काटकर चौधरी ब्रिजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। मलूक नागर के पहले ही बसपा छोड़ने की खबरें आई थीं, लेकिन बिजनौर से टिकट कटने के बाद उन्होंने अब अपना इस्तीफा मायावती को भेज दिया है। सांसद मलूक नागर बसपा सुप्रीमों मायावती को चिट्ठी लिखकर विस्तार से अपनी बात रखी है। गौरतलब है कि सांसद मलूक नागर बसपा छोड़ने के बाद आज राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मलूक नागर को आज एक प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी में शामिल किया।
बता दें कि मायावती ने इंडी गठबंधन से खुद को अलग रखते हुए अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था।