मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 22 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

 15 Jul 2024  146

आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ी। पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। राउज एवेन्यू कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जुलाई को है। 

बता दें कई मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में आबकारी मंत्री रह चुके हैं। 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने उन्हें शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 28 फरवरी को सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं साल 2023 में शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

हाल ही में दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी जमानत की गुहार लगाई थी। नेता मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी मामले में जमानत की मांग करते हुई दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। फिलहाल सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं।