स्वयं सहायता समूह के नाम पर करोड़ों की ठगी

 29 Jun 2024  156
महाराष्ट्र के पालघर जिले मनोर इलाके से एक चौंकाने वाली खबर108 आदिवासी महिलाओं को झांसे में लेकर उनके साथ करीब पौने दो करोड रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी दंपति औ सामने आई है, जहाँ शातिर ठगों ने र उसके दो बेटों के खिलाफ मनोर पुलिस स्टेशन में ठगी का मामला दर्ज किया है. इन आरोपियों की पहचान सुमैया पटेल ,यासर पटेल और उनके बेटे अलकम और अय्यंक के तौर पर हुई है.   

बता दें की आरोपी दंपति और उनके बेटों ने मिलकर आदिवासी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए पहले फुसलाकर उनके नाम पर बैंक से लोन लिया और बैंक से मिली रकम को इधर-उधर कर दिया। वहीं जब आदिवासी महिलाओं को उनके साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने इस मामले की शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल से की. एसपी ने महिलाओं की पूरी बात सुनने के बाद इस मामले में गुरुवार को धोखाधड़ी और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है फिलहाल मनोर पुलिस मामले की जांच कर रही है.