कल्याण की एक सोसाइटी में घुसा तेंदुआ, इलाके में दहशत
24 Nov 2022
704
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/कल्याण
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण के चिंचपाड़ा इलाके में उस समय दहशत माहौल पैदा हो गया, जब श्रीराम अनुग्रह टॉवर नाम की इमारत में एक तेंदुआ घुस आया. तेंदुए की सूचना मिलते ही पुलिस, वन विभाग और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसी ने अपने मोबाइल से तेंदुए का वीडियो बना लिया, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में तेंदुआ इमारत के पहले मंजिल पर नजर आ रहा है. इस वीडियो में तेंदुआ एक खिड़की से अंदर जाता दिखाई दे रहा है. भीड़भाड़ वाला इलाका होने की वजह से तेंदुए को तलाशने और उसका रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वन विभाग, केडीएमसी, फायर ब्रिगेड के साथ -साथ पशु मित्र भी मौके पर मौजूद रहे, लेकिन आँख मिचौली करते हुए तेंदुए ने रेस्क्यू टीम के सामने कई तरह की चुनौती खड़ी कर दी, यही वजह रही कि लाख कोशिशों के बावजूद उक्त तेंदुआ रेस्क्यू टीम की पकड़ में नहीं आया. फिलहाल तेंदुए को पकड़ने का प्रयास जारी है. वहीं स्थानीय रहवासियों के जेहन में आदमखोर तेंदुए के प्रति खौफ पैदा हो गया है.