खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में लगी आग में घायल पुलिसकर्मी की मौत

 13 Dec 2022  1405
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
   आर्थिक राजधानी मुंबई के अंतर्गत आने वाले खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन के स्टोर रूम में सोमवार के दिन अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियों के आग बुझाने में पसीने छूट गए. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन इसी बीच आग बुझाने के दौरान एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से झुलस गया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे मुंबई के सायन अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी स्थिति बेहद नाजुक हो गई. जिसके बाद आज उसने दम तोड़ दिया. मृतक पुलिसकर्मी का नाम अरविंद खोत बताया जा रहा है, जो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे. आग की घटना में अरविंद खोत लगभग 95 प्रतिशत झुलस गए थे.
 
       खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन दो मंजिली इमारत में स्थित है और उसी के मुद्दे माल कक्ष में दोपहर के समय अचानक आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए एएसआई अरविंद खोत ने पुरजोर कोशिश की, लेकिन आग की चपेट में आने से अरविंद खोत लगभग 95 फीसदी झुलस गए. उन्हें बेहद गंभीर अवस्था में सायन अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिश के बावजूद अरविंद खोत बच नहीं पाए और आज उनकी मौत हो गई. पुलिसकर्मी की मौत से खेरवाड़ी पुलिस स्टेशन में सन्नाटा छाया हुआ है, वहीं मृतक अरविंद खोत के परिवार में मातम पसरा हुआ है.