दिल्ली के अस्पताल में आग लगने से दो मरीजों की जलकर मौत
01 Jan 2023
645
संवाददाता/in24 न्यूज़.
2023 के शुरू होते ही राजधानी दिल्ली (Delhi) एक दुखद खबर सामने आई है। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) में बड़ा हादसा हुआ। यहां एक नर्सिंग होम में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया। इस हादसे में अस्पताल में भर्ती दो लोगों की तो मौत हो गई, वहीं छह लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला है। बताया जा रहा है कि दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह पांच बजकर 14 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। पुलिस और दमकल विभाग ने छह लोगों को रेस्क्यू किया है। ग्रेटर कैलाश 2 के ई ब्लॉग में स्थित एक सीनियर सिटीजन केयर होम है। यहां वरिष्ठ नागरिकों का रख-रखाव किया जाता है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम मौके का मुआयना कर रही है। इससे पहले दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित फिनिक्स अस्पताल में 17 दिसंबर की सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल के बेसमेंट में आग की सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और आग पर काबू पा लिया था। फिनिक्स अस्पताल में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर मिली थी। आगे की जांच जारी है।