कानपुर में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के चलते 98 लोगों की हुई मौत |
08 Jan 2023
583
In24न्यूज़/ संवाददाता भी
षण ठंड के बीच उत्तर प्रदेश में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कानपुर में एक बार फिर 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मरने वालों का यह आंकड़ा 24 घंटों के दरमियान का है. एलपीएस हृदय रोग संस्थान द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कानपुर शहर में पिछले 3 से 4 दिनों में 98 ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के पीड़ित मरीजों की मौत हुई है. एलपीएस हृदय रोग संस्थान के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार के दिन 14 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है जिनमें से छह लोगों की मौत इलाज के दौरान जबकि 8 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. शनिवार को हार्ट अटैक से पीड़ित 54 मरीजों को कार्डियोलॉजी इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. हृदय रोग संस्थान में कुल 604 रोगियों का इलाज जारी है. इनमें 54 नए और 27 पुराने मरीज शामिल हैं. वहीं, एक सप्ताह में 98 लोगों की हार्ट और ब्रेन अटैक से हो चुकी मौत है. इनमें से 44 की मौत हॉस्पिटल में हुई, जबकि 54 मरीजों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया था.