अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने भेजा प्रस्ताव, मुंबई में बढ़ सकते हैं बिजली के दाम !

 22 Jan 2023  915

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई 

देश में जहां एक तरफ मंहगाई अपनी चरम पर है तो वहीं अब मुंबई वासियों को एक ओर झटका लगने वाला है. मुंबई में अडानी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity) बिजली दरों में एक प्रतिशत बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा है. इसका मतलब साफ है कि यदि अडानी इलेक्ट्रिसिटी के प्रस्ताव पर मुहर लगती है, तो मुंबई वासियों को बिजली की बढ़ी हुई कीमत चुकानी पड़ेगी. शनिवार को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार साल 2024-25 में बिजली में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. दरअसल अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने बिजली उत्पादन के लिए नवीकरणीय स्रोतों में वृद्धि के कारण के कारण अगले दो सालों तक के लिए बिजली दरों (Electricity Rates) में एक प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव रखा है. इस प्रस्ताव के मुताबिक औद्योगिक (industrial) और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं (Commercial Consumers) के मामले में कंपनी ने साल 2024-25 में शुल्क को 11-18 प्रतिशत तक कम करने का प्रस्ताव दिया है. 

        इसके अलावा अडानी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी के द्वारा यह कहा गया है कि आवासीय उपभोक्ताओं के लिए साल 2024-25 दोनों के शुल्क में मौजूदा शुल्क की तुलना में कुल एक प्रतिशत की वृद्धि होगी. ऐसे समय में, जब इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) अपनाने का चलन बढ़ रहा है. कंपनी ने बिजली की दरों को वर्तमान की तुलना में 28 प्रतिशत सस्ता करने का प्रस्ताव दिया है. अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए तर्क देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धी टैरिफ प्रस्ताव जनवरी-मार्च 2023 के औसत खुदरा मुद्रास्फीति में 4.7 प्रतिशत पर देखे जाने के बाद लिया जाएगा. इसके साथ ही अडानी इलेक्ट्रिसिटी 1,500 मेगावॉट बिजली खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है. जिसमें से न्यूनतम 51 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से आएगी. वहीं आपको बता दें कि पिछले दिनों BEST ने भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव MERC को भेजा था. मुंबई में BEST के 10 लाख 80 हजार उपभोक्ता है. BEST ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन को भेजा था. BEST उपक्रम द्वारा मुंबई में बड़े पैमाने पर केबल बदलने का भी काम चल रहा है. कुल मिलाकर यदि अडानी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो बिजली की कीमतों से पहले ही त्रस्त मुंबईकरों को आने वाले दिनों में और भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.