मुंबई को मिली दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात
01 Feb 2023
549
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को जल्द ही दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही शुरू होने वाले दो वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन से पहले अतिरिक्त लोकोमोटिव की तैनाती के बिना शहर के बाहरी इलाके में पहाड़ी घाट खंडों में इसका परीक्षण किया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी के दिन मुंबई - सोलापुर और मुंबई - शिरडी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर सकते हैं. बताया यह भी जा रहा है कि मुंबई और सोलापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के भोर घाट, जोकि पुणे के रास्ते में कर्जत और खंडाला के बीच स्थित है, वहां इसके चलने की संभावना है. इसके अलावा इस ट्रेन की 6.35 घंटे में दोनों स्थानों के बीच लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय होने की उम्मीद है. उसके साथ-साथ मुंबई शिरडी हाई स्पीड ट्रेन के थालघाट जो कि मुंबई के बाहरी इलाके कसारा में स्थित है, वहां इसके चलने की संभावना है. यह ट्रेन लगभग साढ़े 5 घंटे के भीतर लगभग 340 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, ऐसी संभावना जताई जा रही है. दरअसल आज वर्तमान में इन घाटों से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को आर्थिक राजधानी मुंबई की ओर से अतिरिक्त लोकोमोटिव के जरिए खींचा जाता है. रेल अधिकारियों के अनुसार अगले सप्ताह उन्हें चेन्नई स्थित इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री से ट्रेन मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद दोनों घाट सेक्शन पर इसका तत्काल ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा. रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक चार खंडों में लोकोमोटिव की परेशानी दूर करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की दोनों ट्रेनों में पार्किंग ब्रेक लगाए जाएंगे ढलान पर लुढ़कने से रोकेंगे. गौरतलब है कि लगभग 25 किलोमीटर लंबा भोर घाट कर्जत और खंडाला स्टेशनों के बीच फैला हुआ है, जबकि 14 किलोमीटर लंबा भोर घाट कर्जत और खंडाला स्टेशनों के बीच फैला हुआ है. दोनों घाटों में कई सुरंगे और ऊंची नलिकाएं हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस 16 कोचों की स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई सेमी हाई स्पीड सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन सेट है, जो महज 140 सेकंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाती है और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करती है. मुंबई को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने के बाद आम मुंबईकरों में ख़ुशी की लहर है.