मुंबई में म्हाडा के घरों के लिए 82 हजार आवेदन

 01 Feb 2023  622
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण यानी म्हाडा के किफायती घरों की लॉटरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब तक लगभग 82 हजार लोगों ने म्हाडा की लॉटरी में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. सभी आवेदकों को भविष्य में राज्य में जारी होने वाली म्हाडा की किसी भी लॉटरी के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा. साल 2023 से म्हाडा ने घरों के लिए लॉटरी की प्रक्रिया को 24 दिन ऑनलाइन करने का फैसला किया है इसके लिए म्हाडा ने लॉटरी सॉफ्टवेयर को भी अपडेट कर लिया है. आपको बता दें कि जनवरी के पहले सप्ताह से म्हाडा की लॉटरी में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. म्हाडा की वेबसाइट के माध्यम से आवेदक लॉटरी की तारीख जारी होने का इंतजार किए बगैर कभी भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. म्हाडा के अधिकारी के मुताबिक नए सॉफ्टवेयर में अभी तक हर आवेदक साल के 365 दिनों तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लॉटरी की प्रक्रिया कभी बंद नहीं होगी. एक बार में लॉटरी वाला घर नहीं लगने पर आवेदक को अपनी लॉटरी में शामिल होने के लिए घर का चयन और डिपॉजिट मनी जमा करवानी होगी. इसके अलावा आपको बता दें कि नए सॉफ्टवेयर से लॉटरी के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर आवेदक को एक यूनिक नंबर प्राप्त होगा, जिसके आधार पर सिस्टम में आवेदक की सभी प्रोफाइल तैयार होगी. म्हाडा के मुंबई बोर्ड के अनुसार शहर में लगभग 4 हजार घर का निर्माण पूरा कर लिया गया है और मार्च महीने में मुंबई के घरों की लॉटरी जारी हो सकती है. म्हाडा के मुंबई बोर्ड की तरफ से गोरेगांव से पहाड़ी प्रोजेक्ट में सबसे अधिक यानी 2,683 मकान तैयार किया गया है. इसके अलावा मुंबई के कन्नमवार नगर, बांद्रा, बोरीवली और मागाठाणे समेत कुछ अन्य जगहों के घरों को भी लॉटरी में शामिल किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर फरवरी महीने में भारत की ओर से पुणे में करीब 5,990 घरों की लॉटरी जारी होने वाली है. पुणे की लॉटरी से म्हाडा अपने नए सॉफ्टवेयर का टेस्ट कर रही है. लॉटरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद म्हाडा की तरफ से मुंबई के साथ ही कोकण बोर्ड के घरों की लॉटरी की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी. म्हाडा के घरों के लिए लॉटरी में शामिल होने वाले आवेदकों के सामने यदि कोई दिक्कत आती है, तो उसके लिए म्हाडा की तरफ़ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जो इस प्रकार है. 022 - 26598924, 022 - 69468100, 9834637538 और 7972189767.