मुंबई की हवा हुई ख़राब, लगाए जाएंगे एयर प्यूरीफायर टॉवर

 03 Feb 2023  560

साक्षीशर्मा\in24news\

कई दिनों से खबर आ रही थी की देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की हवा की गुणवत्ता काफी ख़राब चल रही थी।  जिसके मद्देनज़र अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी को मुंबई में एयर प्यूरीफायर टॉवर लगाने के निर्देश दिए है। जी हाँ अब मुंबई में भी एयर प्यूरीफायर टॉवर लगेगा। सीएम शिंदे ने यह निर्देश बीएमसी कमिश्नर इक़बाल चहल को दिए है। सीएम शिंदे ने कहा की पिछले कुछ दिनों में मुंबई सहित उपनगरों में हवा की गुणवत्ता काफी ख़राब हो गई है।  मुंबई में हवा अब चिंता का विषय बन चुकी है, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है। 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण में हवा का स्तर काफी गिर गया है। जिसके मद्देनज़र सीएम शिंद ने यह बड़ा फैसला लिया है। निर्देश में कहा गया है जिस प्रकार दिल्ली, गुड़गांव, लखनऊ में एयर प्यूरीफायर लगाए गए है उसी प्रकर मुंबई में भी एयर प्यूरीफायर टॉवर लगाए जाएंगे। इससे पहले अक्टूबर 2022 में मुंबई में एयर प्यूरीफायर लगाने के  लिए बीएमसी ने कहा था लेकिन उस समय इस पर काम नहीं हो सका। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, गुरुवार को मुंबई का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 273 था। जो कि एक तरह से खराब श्रेणी में आता है। साथ ही बीएमसी को इस बारे में निर्देशित किया गया है कि शहर में अर्बन फॉरेस्ट्री को बढ़ाया जाए।
4 फ़रवरी को बीएमसी का बजट पेश होनेवाला है जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है की बीएमसी अपने बजट में एयर प्यूरीफायर टॉवर के बजट की रकम शामिल कर सकती है। एयर प्यूरीफायर टॉवर के साथ ही सीएम शिंदे ने आनेवाली बजट में प्रदुषण नियंत्रण उपायों, स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना और सौंदर्यीकरण के कार्यों जोर दिया जाए।