मुंबई में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएगी हिमाचल प्रदेश की पुलिस
05 Feb 2023
645
संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्रतिभा के मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) की चर्चा होती रही है। अब हिमाचल प्रदेश पुलिस की ऑक्रेस्ट्रा द हारमनी ऑफ पाइंस (the harmony of pines) को मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड समारोह 2023 (Dadasaheb Phalke International Film Festival Award Ceremony 2023) में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस समारोह में पुलिस ऑक्रेस्ट्रा की 15 सदस्यीय टीम विशेष प्रस्तुति भी होगी। 18 से 20 फरवरी तक मुंबई (Mumbai) के ताज में होने वाले इस फेस्टिवल का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा। बता दें कि यह पहला मौका है जब हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की पहली पुलिस ऑक्रेस्ट्रा टीम देश-दुनिया के इतने बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रस्तुति देगी। बता दें कि टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में हिमाचल पुलिस ऑके्रस्ट्रा टीम कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान के फाइनल में पहुंची थी और टॉप-03 में अपनी जगह बनाकर पूरे देश को अपना कायल बना लिया था। इस शो के बाद पुलिस ऑक्रेस्ट्रा की इस टीम ने पूरे देश-दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। उधर, हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने पूरी टीम को बधाई दी है। टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार, सब-इंस्पेक्टर ठाकुर दास, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार, राजेश, कांस्टेबल मनजीत, हितेश, आशीष, मनमोहन, दिलीप, दीपिका, कशिश, प्रशांत, कमल, कार्तिक व कृतिका तनवर शामिल हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस की प्रतिभा जिस तरह सामने आने वाली है उससे उनके जोश में और वृद्धि तय है।