प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

 10 Feb 2023  814
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को दो वंदे भारत ट्रेन ओं को हरी झंडी दिखाकर इसे राष्ट्र को समर्पित किया. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पीएम मोदी ने दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद दोनों ट्रेनें शिर्डी और सोलापुर के लिए रवाना हुई. आपको बता दें कि पहला वंदे भारत ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच चलेगी जबकि दूसरा मुंबई से साईं नगर शिरडी के बीच चलेगी. इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य रूप से मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय रेल और विशेष रूप से मुंबई और महाराष्ट्र की कनेक्टिविटी के लिए बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा कि आज एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की गई है इससे सभी लोगों को सुविधाएं मिलेंगी और यह महाराष्ट्र में पर्यटन और तीर्थ यात्रा को बहुत अधिक बढ़ावा देंगी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज के आधुनिक भारत की शानदार तस्वीर है या भारत की स्पीड और स्किल का प्रतिबिंब है. उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में बताते हुए कहा कि अब तक ऐसी 10 ट्रेनें लॉन्च हो चुकी है जो आज देश के लगभग 17 राज्यों के 108 जिलों को जोड़ चुकी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार 10 लाख करोड़ रुपए सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए आवंटित किए जा रहे हैं. यह पिछले 9 साल की तुलना में 5 गुना अधिक है, जिसमें अकेले रेलवे का हिस्सा ढाई लाख करोड़ रुपए है. कुल मिलाकर मुंबई और महाराष्ट्र की जनता वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर उत्साहित है, ऐसे में यह समझा जा सकता है कि आने वाले दिनों में भारत की तस्वीर यकीनन बदली - बदली सी नजर आएगी.