तुर्कीए के बाद गुजरात में मंडराया भूकंप का खतरा
11 Feb 2023
872
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/सूरत
गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार की देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे सूरत में हड़कंप मच गया. इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई, जिसकी वजह से झटके काफी कमजोर थे. हालांकि, तुर्कीए में हाल ही में भूकंप से हुई तबाही को देखते हुए भारत में अब छोटे झटकों पर भी अलर्ट रहने की आवश्यकता बताई गई है. आईएसआर के मुताबिक, सूरत में की देर रात तकरीबन 12 बजकर 52 मिनट पर रिकॉर्ड किए गए. इन झटकों का केंद्र शहर से 27 किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम के समुद्र में था. इनसे किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. गौरतलब है कि गुजरात में इससे पहले कई खतरनाक भूकंप रिकॉर्ड हो चुके हैं. इनमें साल 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और 2001 में आए भूकंप को सबसे खतरनाक कहा जाता है. आपको बता दें कि साल 2001 में कच्छ में आया भूकंप भारत में पिछली दो सदियों में सबसे ज्यादा खतरनाक था. इससे 13 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, जबकि 1.67 लाख लोग घायल हुए थे. अब गुजरात में महसूस किए गए भूकंप झटकों के बाद चर्चा इस बात को लेकर तेज हो गयी है कि यदि भूकंप की तीव्रता ज्यादा होती तो तबाही के मंजर से इंकार नहीं किया जा सकता था.