महाशिवरात्रि पर कीजिए 12 ज्योतिर्लिंग का कम पैसों में दर्शन, जानिए कैसे ?

 13 Feb 2023  507
महाशिवरात्रि इस साल 18 फ़रवरी को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि धार्मिक रूप से बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन माना जाता है। जहाँ महाशिवरात्रि भक्तों के लिए ख़ास होता है तो ऐसे में शिवरात्रि के खास मौके पर शिव भक्तों को भारतीय रेलवे ने एक खास तोहफा दिया है। भारतीय रेलवे आए दिन अपने यात्रियों के लिए तरह तरह की सुविधा निकालती रहती है और अब तो त्योहारों में भी रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा जाता है| त्योहारों में रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेनें निकाली जाती है ऐसे में इस बार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) शिव भक्तों को बेहद कम पैसों में 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का शानदार मौका दे रहा है. इस स्पेशल टूर को महाशिवरात्रि के मौके पर लॉन्च किया गया है और इसका नाम 'महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग यात्रा' रखा गया है। इस टूर के जरिए आप देश के ज्योतिर्लिंग के दर्शन कम पैसों में कर सकते है |
          इस पैकेज के जरिए आप ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, ग्रिश्नेश्वर ज्योतिर्लिंग, औंढा नागनाथ ज्योतिर्लिंग, परली वैजनाथ ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन स्वामी ज्योतिर्लिंग जैसी जगहों पर जाकर भगवान शिव के दर्शन कर सकते है | इस ट्रेन में बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. इसके अलावा आप  IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, रीजनल ऑफिस और क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं | 8 मार्च से 20 मार्च तक मात्र 15,350 रुपए में आप 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकते हो | 
          इस टूर में आप ट्रेन में स्लीपर कोच में सफर कर सकते हो | इस टूर में हर जगह ठहरना, ब्रेकफास्ट, लंच, और डिनर के साथ 1 लीटर पानी का बोतल, टूर एस्कॉर्ट एंड सिक्योरिटी की सुविधा मिलेगी |इसका पैकेज कोड SZBD384A है | इसकी शुरुआत मदुराई से होगी | इस पैकेज का बोर्डिंग पॉइंट तिरुनेलवेली, मदुरै, डिंडीगुल, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरम्बूर, नेल्लोर है |