आखिर मुंबई में क्यों बंद है वॉटर टैंकर का सप्लाई

 14 Feb 2023  456

साक्षी शर्मा/in24 न्यूज़ 

मुंबई में पिछले छह दिन यानी कि 9 फ़रवरी से वाटर टैंकर एसोसिएशन की हड़ताल शूरू है, जिसके कारण आम मुंबईकरों के साथ ही मॉल, होटल, अस्पताल, क्लब, निर्माण स्थल और यहां तक कि कुछ हाउसिंग सोसाइटी के रहवासी भी पानी की कमी से जूझ रहे है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ हैं। बता दे, केंद्रीय भूजल प्राधिकरण के नए नियम आने के बाद से ही वाटर टैंकर एसोसिएशन के 1500 टैंकर चलाने वाले एसोसिएशन ने 9 फ़रवरी से हड़ताल शुरू कर दी है।  

दरअसल, कुछ दिन पहले केंद्रीय भूजल प्राधिरकण की ओर से वॉटर टैंकर एसोसिएशन के लिए कुछ नियम लागू की गई थी। नए नियमों में कुओं के आसपास 200 वर्ग मीटर की जगह में, सड़कों और फुटपाथों पर टैंकर भरने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया था। साथ ही टैंकर संचालकों के लिए लाइसेंस व राजस्व का भुगतान अनिवार्य कर दिया गया है। नियमों का पालन ना करने पर एसोसिएशन या फिर व्यक्ति पर दंडात्मक कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी दी गई है। जिसके बाद से ही एसोसिएशन का मुंबई भर में हड़ताल शुरू हो गया है। 
वॉटर टैंकर एसोसिएशन के महासचिव राजेश ठाकुर ने कहा कि, यह नए नियम मुंबई में नहीं लाए जा सकते है। इस काम से बाहर जाने के बजाय हम अपना वॉटर टैंकर का काम ही बंद करने का निर्णय ले रहे है क्योंकि पुलिस की तरफ से दंडात्मक कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। साथ ही मुंबई वॉटर टैंकर्स एसोसिएशन प्रवक्ता अंकुर शर्मा का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि, हमारे टैंकर कई प्रमुख जगहों पर पानी की सप्लाई करते है। हड़ताल से उन सभी को काफी समस्या सहनी पड़ रही है। हम नहीं चाहते कि लोग दिक्कतों का सामना करें लेकिन अधिकारियों ने वॉटर टैंकरों के खिलाफ जो धमकी दी है उसके कारण हमने वाटर सप्लाई पर रोक लगा दी है। जब तक सीएमओ हमें लिखित रूप में आश्वासन नहीं देंगे कि कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक हम हड़ताल बंद नहीं करेंगे।