महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और आंबडेकर जयंती के दिन मिलेगा 100 रूपए में फ़ूड पैकेट
22 Feb 2023
437
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा त्यौहार का बहुत महत्त्व है क्योंकि गुड़ी पड़वा मराठी न्यू ईयर के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में हर साल महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा के दिन राज्य सरकार द्वारा जनता के लिए कुछ ना कुछ योजना चलाई जाती है। इस साल महाराष्ट्र सरकार द्वारा आंबेडकर जयंती और गुड़ी पड़वा के अवसर पर एक योजना शुरू किया जा रहा है जिसमें राज्य सरकार केवल 100 रूपए में राशन बाटेंगी। आज कैबिनेट में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
इस योजना के तहत सरकार 1 करोड़ 63 लाख राशन धारकों और अंत्योदय योजना में आनेवाले लोगों को लाभ पहुँचाएगीं। इस योजना में राशन कार्ड धारकों को 1 किलो रवा, 1 किलो चना दाल, 1 किलो चीनी और 1 लीटर ताड़ का तेल शामिल है। जहाँ ई-पोज सिस्टम नहीं है वहां ऑफलाइन तरीके से राशन बांटा जाएगा। सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि आनंदाचा सिद्ध नामक यह पैकेट गुड़ी पड़वा यानी 22 मार्च और डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल को वितरित किए जाएंगे। औरंगाबाद और अमरावती डिवीज़न के सभी जिलों और नागपुर डिवीज़न के वर्धा में प्रत्येक राशन कार्ड धारक 'सिद्धा' पैकेट प्राप्त कर सकता है।