बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी होने से मुंबईकरों की बढ़ेगी परेशानी

 23 Feb 2023  990
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई 
 
आर्थिक राजधानी मुंबई में बिजली की कीमतों से आम मुंबईकर पहले से परेशान थे लेकिन अब बिजली की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी किए जाने की खबर है, जिसे एक अप्रैल से लागू किया जाएगा. आम मुंबईकरों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी से मुंबई (hike in electricity prices in Mumbai) को बड़ा झटका लग सकता है. इस साल दरों में बढ़ोतरी (1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024) और अगले साल कटौती (1 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025) प्रस्तावित है. इन प्रस्तावों पर आपत्तियां आज यानी 23 फरवरी तक मांगी गई थी. आपत्ति नहीं होने पर मूल्य बढ़ोतरी लागू की जाएगी. मुंबई (Mumbai) में तीनों बिजली कंपनियों के प्रस्तावित टैरिफ को लेकर सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस सुनवाई में शामिल हुए लोग अब 23 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उसके बाद प्रस्तावित दर 1 अप्रैल से लागू होने की संभावना है. विद्युत वितरण कंपनियों का पंचवर्षीय विद्युत शुल्क निर्धारण 1 अप्रैल 2020 से हुआ. तीसरे साल के आखिर में इस पांच साल की बिजली दर वृद्धि की समीक्षा की जाती है. इसके मुताबिक बिजली कंपनियां पिछले दो साल के नए बिजली टैरिफ के संबंध में प्रस्ताव पेश करती हैं. खबर के मुताबिक, इस प्रस्ताव में तीनों बिजली वितरण कंपनियों ने साल 2024-25 में बिजली दरों में और कमी करने का सुझाव दिया है. जब घरेलू उपभोक्ता कैटेगरी के लिए बिजली दरों की बात आती है, तो अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने 2023-24 के लिए 2 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, 2024-25 के दौरान कंपनी ने बिजली दरों में 3 और 4 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव दिया है. वहीं टाटा पावर ने 2023-24 के लिए 10 से 30 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव दिया है, जबकि 2024-25 के लिए 6 और 7 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव किया है. मुंबई शहर (Mumbai City) और उपनगरों को बिजली की आपूर्ति करने वाली अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ( Adani Electricity Mumbai Limited), टाटा पावर और बेस्ट इंटरप्राइजेज नाम के तीन वितरकों ने इस तरह का प्रस्ताव महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग को सौंपा है. इसी प्रस्ताव को हाल ही में ऑनलाइन सुना गया था. तीनों कंपनियों की सुनवाई सोमवार को खत्म हो गई. हालांकि, बेस्ट ने 2023-24 और 2024-25 दोनों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली शुल्क (electricity prices in Mumbai) में कमी का प्रस्ताव दिया है. साल 2023-24 में रेट कट औसतन 7.33 फीसदी है, जबकि 2024-25 में औसतन 1.10 फीसदी कटौती प्रस्तावित है, जिस पर यह सुनवाई हुई. बहरहाल बिजली की कीमत को लेकर मुंबईकरों में डर है तो गुस्सा भी, जिसके बढ़ाये जाने से मुंबईकरों की जेब पर खर्च का बोझ एक बार फिर से बढ़ जाएगा.