महज 8 मिनट में तय होगा वर्ली से मरीन ड्राइव का सफर
25 Feb 2023
1281
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई
आर्थिक राजधानी मुंबई के दक्षिणी हिस्से में नई कोस्टल रोड के जरिए सुरंग, जमीन और समुद्र पर जो पुल बनाई जा रही है, उससे लोगों को अनोखे सफर का सुनहरा अनुभव होगा जिसमें न तो कोई सिग्नल होगा और ना कोई टोल नाका. आपको बता दें कि मुंबई की नई कोस्टल रोड का काम 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है. यह कोस्टल रोड तकरीबन साढ़े 12 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. मुंबई के कोस्टल रोड का पहला चरण साढ़े 10 किलोमीटर के आसपास का है, जो मरीन ड्राइव से वर्ली तक है. मुंबई महानगरपालिका के मुताबिक नवंबर 2023 तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. दरअसल मुंबई के पश्चिमी समुद्री किनारे बन रही कोस्टल रोड के पूरा होने का मुंबईकरो को बेसब्री से इंतजार है. इस रोड के बन जाने के बाद मरीन ड्राइव से वर्ली तक का सफर महज 8 मिनट में पूरा होगा. पहले चरण का कोस्टल रोड बांद्रा वर्ली सी लिंक से मरीन ड्राइव तक होगा. इसमें खास बात यह है कि समुद्र को पाटकर यहां सड़क बनाई गई है, और सुरंग भी पूरी तरह से तैयार है. उससे भी बड़ी बात यह है कि यह सब कुछ समुद्र के अंदर होगा. मुंबई के मरीन ड्राइव से प्रियदर्शनी पार्क तक का सफर सुरंग से तय किया जाएगा, इसके लिए दो 2 किलोमीटर की दो सुरंग होगी, जिसमें से एक सुरंग पूरी तरह से खोदी जा चुकी है, जबकि दूसरी का काम जल्द ही पूरा होना है. सुरंग के सफर के बाद जो समुद्र पाठ कर सड़क बनाई गई है, उस पर से सफर करने का मुंबई करो को मौका मिलेगा. यह सड़क महालक्ष्मी मंदिर के पीछे से होते हुए हाजी अली के सामने से वर्ली की तरफ आगे बढ़ेगी. इसके अलावा कई तरह के बड़े इंटरचेंज भी किए जा रहे हैं, जिसे हम डबल डेकर फ्लाईओवर कह सकते हैं. इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए मनोरंजन पार्क, जोगिंग ट्रैक और साइकिल ट्रैक भी यहां बनाया जा रहा है. खासतौर पर जिस तरह से हम मरीन ड्राइव को देखते हैं उसी तरह की व्यवस्था यहां की जा रही है.