नवी मुंबई में बड़ा हादसा, पटरी से उतरे लोकल ट्रेन के डिब्बे
28 Feb 2023
571
साक्षी शर्मा/in24 न्यूज़
मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ मुंबई से सटे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारकोपर स्टेशन पर बेलापुर -खारकोपर लोकल ट्रेन के 3 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने का यह हादसा सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ जब ट्रेन नवी मुंबई में बेलापुर-खारकोपर लाइन पर खारकोपर स्टेशन पहुंचने वाली थी। हालाँकि, अभी तक किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं आई है। बचाव व राहत कार्य के लिए राहत ट्रेनें साइट के लिए रवाना हो गई हैं। फिलहाल बेलापुर-खारकोपर-नेरुल के बीच ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दिया गया है। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवजी सुतार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार के मुताबिक राहत ट्रेनें मरम्मत कार्य के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं। हार्बर लाइन की ट्रेनें अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं। शिवजी सुतार ने जानकारी दी कि, प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार घटना खारकोपर स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर हुई और पटरी का एक हिस्सा उखड़ गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक बिछाया जाएगा और यह काफी लंबा काम है। सिडको की दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेन की पटरी से उतर जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और घटना की जांच अभी जारी है। बेलापुर से खारकोपर शहर का सबसे काम व्यस्त रहने वाला रूट है। अगर लोकल ट्रेन की बात करें तो मुंबई लोकल ट्रेन में रोज़ाना लाखों यात्री सफर करते है। लोकल ट्रेन का ऐसा हादसा यात्रियों के लिए थोड़ा चिंताजनक हो सकता है।