मुंबई से ठाणे के बीच एसी बस का किराया महज 65 रुपए
10 Mar 2023
719
ब्यूरो रिपोर्ट/in 24न्यूज़/मुंबई
आम बस यात्रियों के लिए ठाणे परिवहन निगम की ओर से एक अच्छी खबर सामने आई है. टीएमटी यानी ठाणे परिवहन निगम उपक्रम ने मुंबई और ठाणे के बीच अपनी एसी बस सेवाओं के लिए तय किए गए किराए में कटौती करने की घोषणा की है. नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत बांगड के अनुसार टीएमसी बस किराए में लगभग 40 से 50 प्रतिशत कटौती करने निर्णय लिया गया है. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण से अनुमोदित नया किराया बिजली से चलने वाली एसी बसों और वोल्वो सेवाओं दोनों पर ही लागू होगा. दरअसल यह महत्वपूर्ण कदम बेस्ट और नवी मुंबई म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सेवाओं से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच लिया गया है, जो टीएमटी मार्गों को ओवरलैप कर रहे हैं और सस्ते विकल्पों पर स्विच करने वाले यात्रियों को शांत, आरामदायक और सस्ती यात्रा भी प्रदान करती है. संशोधित द्वारों के मुताबिक, टीएमटी एसी बसों का न्यूनतम किराया अब पहले दो किलोमीटर के लिए 20 रुपये की बजाए 10 रुपये होगा जबकि अधिकतम किराया 105 रुपए से घटाकर 65 रुपये कर दिया गया है. किराया संशोधन इस सप्ताह के अंत में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद इसे अमल में लाया जायेगा. ठाणे परिवहन निगम के इस फैसले के बाद मुंबईकरों और ठाणेकरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.