एक अप्रैल से ठाणे जिले के मुंब्रा-बायपास रूट में प्रशासन ने किया बदलाव

 30 Mar 2023  907

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/ठाणे      

मुंबई से सटे मुंब्रा-ठाणे बाईपास मार्ग पर मरम्मतीकरण के चलते वाहनों की आवाजाही एक अप्रैल से बंद रहेगी.  बताया जा रहा है कि रेती बंदर परिसर और कलवा साकेत परिसर में रास्ते का मरम्मत कार्य किया जाना है. प्रशासनिक महकमे के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से मुंब्रा बाईपास रोड बंद रहेगा और उस रास्ते से आने-जाने वाले वाहनों पर पाबंदी रहेगी. मुंब्रा बाईपास रेती बंदर के पास बाईपास रोड पर रेलवे फ्लाईओवर की मरम्मत और ब्रिज स्लैब पर हाई स्ट्रैंथ कंक्रीट बिछाया जाना है. खारेगांव-साकेत पुल पर मैस्टिक विधि से डामरीकरण किया जाएगा और क्षतिग्रस्त विस्तार जोड़ों की मरम्मत की जाएगी. इस दौरान, दक्षिण भारत से पुणे-तलोजा होते हुए कल्याण फाटा और शिलफाटा मुंब्रा बाईपास, जेएनपीटी, कलंबोली से भिवंडी, नासिक, गुजरात और उत्तर भारत आने जाने वाला यातायात बाधित होगा. नवी मुंबई के जेएनपीटी/कलंबोली, उरण होते महापे सर्कल से शिलफाटा होते हुए गुजरात भिवंडी जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को शिलफाटा से पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। इसके चलते, 1 अप्रैल से यातायात में बदलाव किया गया है. फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं के हल्के चार पहिया वाहन पुराने पुणे-मुंबई मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-4 का उपयोग करेंगे.  यह यातायात नियंत्रण अधिसूचना 1 अप्रैल 2023 से कार्य पूर्ण होने तक प्रभावी रहेगी. ठाणे शहर पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने यह जानकारी दी है. कलंबोली-शिलफाटा से रबाले एमआईडीसी-रबाले नाका-ऐरोली पटनी सर्कल-मुलुंड ऐरोली ब्रिज-ऐरोली टोल रोड-ईस्टर्न एक्सप्रेस वे-मुलुंड आनंद नगर से माजीवाडा-घोडबंदर रोड गायमुख से आगे गुजरात की ओर जा सकते हैं. माजीवाडा-कापुरबावडी सर्कल से कशेली-काल्हेर-अंजुर चौक होते भिवंडी जा सकेंगे. साकेत पुल और कलवा खारेगाव खाड़ी पुल का काम शुरू होने तक भिवंडी शहर की ओर आने वाले वाहनों को माजीवाडा-साकेत पुल-खारेगांव मानकोली से दोपहर 12 से 4 तथा रात 10 से सुबह 5 बजे तक भिवंडी गोदाम क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी. नासिक की तरफ जाने वाले वाहन जेएनपीटी से डी पॉइंट-पलास्पे फाटा-कोनब्रिज-से मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे से खालापुर टोल रोड से आगे जा सकेंगे. नासिक से जेएनपीटी, नवी मुंबई जाने वाले भारी वाहनों का शहापुर में प्रवेश बंद किया गया है. ये वाहन आगे राष्ट्रीय राजमार्ग-3 से मुरबाड-कर्जत चौक होते हुए जेएनपीटी नवी मुंबई की ओर जा सकेंगे. गुजरात से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 8 अहमदाबाद, गुजरात से जेएनपीटी मुंब्रा बाईपास नवी मुंबई, नासिक और पुणे के रास्ते दक्षिण भारत जाने वाले भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित है. गुजरात और दक्षिण भारत की तरफ से आने जाने वाले वाहन मनोर टेन नाका- पोशेरी-पाली-वाडा नाका-शिरीष पाडा-अबिट घर-पीवली-केल्हे-दहागांव- वाशिंद से नासिक और भिवंडी जा सकेंगे. भिवंडी से ठाणे आनंद नगर, जेएनपीटी-नवी मुंबई जाने वाले वाहनों को दोपहर 12 से 4 बजे और रात 10 बजे से सुबह 5 तक प्रवेश की अनुमति होगी. चिंचोटी-अंजुर फाटा, भिवंडी के रास्ते जेएनपीटी, नवी मुंबई जाने के लिए रात 10 से सुबह 5 तक एंट्री रहेगी. राष्ट्रीय राजमार्ग-8 (अहमदाबाद, गुजरात) से जेएनपीटी, पुणे से दक्षिण भारत जाने वाले वाहनों को मजीवाडा-आनंदनगर-ऐरोली-नवी मुंबई वाया घोडबंदर मार्ग पर रात 10 से सुबह 5 तक एंट्री रहेगी.