तेज गति से आ रही प्राइवेट बस हुई हादसे का शिकार
08 Apr 2023
844
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/पुणे
सड़क हादसे से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है महाराष्ट्र के पुणे शहर से, जहां शनिवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह घटना पुणे सोलापुर हाईवे के पास की है, जहां एक बड़े गड्ढे में प्राइवेट बस अचानक पलट गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस में कुल 55 से 60 यात्री सवार थे, जिसमें से 30 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं, जबकि एक महिला श्रद्धालु की मौत गई. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी श्रद्धालु पुणे शहर के भवानी पेठ इलाके में स्थित लोहिया नगर क्षेत्र के निवासी हैं. मंदिर से दर्शन करके ये सभी अपने घर लौट रहे थे. हादसे में घायल सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई. हादसे के तत्काल बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस का कहना है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्राइविंग करते समय बस का चालक कहीं नशे में तो नहीं था. यदि उसका नियंत्रण बस की स्टेरिंग से छूटा नहीं होता, तो यह हादसा भी नहीं हुआ होता, फिलहाल मामले की जांच जारी है.