मुंबई में गर्मी का प्रकोप, शुरू हुआ मौत का सिलसिला

 17 Apr 2023  1257

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई      

हर साल की तरह इस साल गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है कि अभी अप्रैल का महीना खत्म भी नहीं हुआ कि गर्मी सिर चढ़कर बोल रही है. मौजूदा समय में देश में गर्मी इतनी ज्यादा पड़ने लगी है कि लोगों को बाहर निकलते भी नहीं बन रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने भी बेवजह घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है, चूंकि देश के कुछ राज्यों में हीट स्ट्रोक इतना बढ़ गया है कि वहां लोगों की मौत हो रही है. हीट स्ट्रोक किस तरह से जानलेवा हो सकता है गत रविवार महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पता चला. इस दौरान लाखों की भीड़ में अचानक हीट स्ट्रोक की वजह से लोग गिरने लगे और देखते देखते 11 लोगों की मौत भी हो गई जबकि करीब 600 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. दरअसल पिछले महीने से ही मौसम विभाग ने हीट स्ट्रोक को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था. आपको बता दें कि अभी भी महाराष्ट्र में हीट स्ट्रोक का कहर लगातार जारी है. मुंबई और उससे सटे आसपास के इलाकों में भी एक हफ्ते तक 32 से 35 डिग्री टेंपरेचर होगा, वहीं अगले 3 दिन तक बीड़, चंद्रपुर, नागपुर और अहमदनगर जैसे इलाकों में तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस तक होगा. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों तक घर से जरूरी काम के लिए ही बाहर निकले. क्योंकि यह हीट स्ट्रोक किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. इसके अलावा हीट स्ट्रोक को गंभीरता से लें और परेशानी होने पर डॉक्टर के पास जाएं. आपको बता दें कि रविवार को लाखों की संख्या में लोगों ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से आयोजित महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया था. इस दौरान डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 600 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल नवी मुंबई के खारघर में ये आयोजन किया गया था. जिन लोगों की इस अवॉर्ड फंक्शन में मौत हुई है, महाराष्ट्र सरकार ने उनके परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का वादा किया है. इसके अलावा जो लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, उनका फ्री इलाज कराने के लिए भी सरकार ने अलग से ऐलान किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिन लोगों का इलाज चल रहा है, उनका खर्च सरकार की ओर से किया जाएगा. कुल मिलाकर भीषण गर्मी ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है. आने वाले दिनों में गर्मी का तांडव और भी बढ़ेगा ऐसा दावा मौसम विभाग ने किया है, ऐसे में लोगों को एहतिहात बरतना बेहद जरुरी है वर्ना भीषण गर्मी किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है.