मुंबई एयरपोर्ट से जुड़े इलाकों में उड़ान से जुड़ी गतिविधियों पर मुंबई पुलिस ने लगाया प्रतिबंध
24 Apr 2023
1810
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
आर्थिक राजधानी मुंबई में पुलिस ने सोमवार को नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए, जिसके बाद 21 जून तक मुंबई में हवाई अड्डे और हवाई क्षेत्र से जुड़े इलाकों में किसी भी तरह की उड़ान से संबंधित गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस ने अपने आदेश में कहा है कि उन्हें ऐसी रिपोर्ट मिली है कि एयरपोर्ट से जुड़े इलाकों में गुब्बारे, हाईराइज पटाखे, पतंग और ड्रोन उड़ाए जाते हैं, जो कभी- कभी हवाई क्षेत्र और रनवे से जुड़े परिसर तक पहुंच जाते हैं. यह एयरपोर्ट और प्रशासन के लिए अच्छे संकेत नहीं है. जिसके बाद मुंबई पुलिस की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जुहू एरोड्रम, नेवल एयर स्टेशन यानी आईएनएस शिकरा के आसपास जितने भी फ्री फ्लाइट जोन है, वहां विशेष रूप से लेजर लाइट बीम को फ्लैश किया जाता है और ऐसे में कोई भी वस्तु यदि लेजर लाइट थीम भीम के सामने आता है तो विमान के संचालन की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो जाता है. मुंबई पुलिस का कहना है कि यह आवश्यक है कि पैराग्लाइडर, गुब्बारे, ऊंचे उठने वाले पटाखों के इस्तेमाल इसके अलावा प्रकाश उत्सर्जन वस्तुओं का उपयोग और पतंग जैसी चीजों पर रोक लगाई जाए. मुंबई पुलिस के ऑपरेशन डीसीपी विशाल ठाकुर ने पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि यह आदेश मुंबई पुलिस आयुक्त के अधिकार क्षेत्र में लागू रहेगा और कोई भी व्यक्ति किसी भी विमान के उतरने, उड़ान भरने और उड़ान संचालन में बाधा डालने के इरादे से प्रतिबंधक गतिविधियों का उपयोग करते पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.