अब हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ नगर करने की मांग
15 May 2023
731
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अनेक स्थानों के नाम बदले जाने के बाद अब मध्य प्रदेश के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राष्ट्रीय राजधानी के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) का नाम बदल कर इंद्रप्रस्थ नगर (Indraprastha Nagar) किया जाए। मध्य प्रदेश में सतना के सूचना का अधिकार (RTI) कार्यकर्ता राजीव कुमार खरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिख कर उक्त अनुरोध किया है। पत्र की प्रति देश के गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी प्रेषित की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया कि महाभारत काल के दौरान जहां आज दिल्ली है उसे इंद्रप्रस्थ नगर के नाम से पांडवों के द्वारा स्थापित किया गया था। आज दिल्ली में इंद्रप्रस्थ को याद करने का कोई महत्वपूर्ण स्मृति चिह्न नहीं है। इसलिए हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर इंद्रप्रस्थ नगर किए जाने से पांडव कालीन युग के नाम का अस्तित्व स्थापित हो सकेगा। बता दें कि इससे पहले मुगलसराय का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय किया जा चुका है।